जनपद के बेटे डॉ रविकांत ने एनईईटी एमसीएच परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ के बेटे डॉ रविकांत ने एनईईटी एमसीएच परीक्षा में पहला स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. इसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
बाबूगढ़ के गांव अयादनगर निवासी डॉ रविकांत ने एमबीबीएस की शिक्षा कर्नाटक से साल 2016 में पूरी की जिन्होंने एमएस जनरल सर्जरी की परीक्षा मेरठ से साल 2020 में पूरी की जिसके बाद रविकांत ने ऑल इंडिया राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा एमसीएच प्लास्टिक सर्जरी की परीक्षा में देशभर में पहला स्थान हासिल किया है. परीक्षा के माध्यम से उनका चयन पुडुचेरी में हुआ है. डॉ रविकांत को बधाई देने वालों का तांता लगा है.