हापुड़ में व्यापारी से लूट करने वाले मोदीनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के निवासी आसिफ और जीशान समेत छह आरोपियों को मोदीनगर पुलिस ने इत्र कारोबारी नावेद के साथ हुई 22 लाख रुपए की लूट के मामले में गिरफ्तार किया है. मोदीनगर पुलिस ने भोजपुर थाना क्षेत्र में तैनात दरोगा को भी गिरफ्तार किया है.
आपको बता दें कि संभल जिले के नूरयो सराय निवासी इत्र कारोबारी नावेद ने हापुड़ निवासी आसिफ और जीशान से 22 लाख रुपए में मेंथा का तेल खरीदने का सौदा किया था. 18 फरवरी को तेल लेने नावेद को हापुड़ के रघुनाथपुर खेड़ा में बुलाया गया. यहां आकर जब नावेद तेल के ट्रेन चेक करने लगे तो उसमें कुछ ड्रम में पानी भरा मिला जिसका विरोध करने पर जीशान, आसिफ और उसके साथ ही अमित व शिवकुमार ने नावेद से 22 लाख रुपए लूट लिए और भाग खड़े हुए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पहले धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था लेकिन मामले की जांच करने में और भी नाम सामने आए जिसके बाद भोजपुर थाना क्षेत्र के दरोगा परविंदर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया. मामले में कुल मिलाकर छह आरोपियों को गिरफ्तार पुलिस ने किया है जिनके पास से साडे 18 लाख रुपए बरामद किए गए हैं.