जनपद में प्याज भंडारण केंद्र के लिए सरकार देगी अनुदान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में प्याज उत्पादन के साथ-साथ भंडारण के लिए 90 केंद्र बनाए जाएंगे. इसके लिए शासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. शासन ने सर्दियों में प्याज उत्पादन के लिए हापुड़ जनपद का चयन किया था लेकिन बारिश के दौरान यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी थी. अब फिर से उद्यान विभाग ने इस योजना को रफ्तार देने के लिए कई कदम उठाए हैं. जनपद हापुड़ के चारों ब्लॉकों में प्याज भंडारण के लिए लगभग 90 केंद्र बनाए जाएंगे. केंद्र की स्थापना में आने वाले खर्च का आधा पैसा सरकार वहन करेगी. प्याज के भंडारण के बाद दूसरे प्रदेशों में भी प्याज निर्यात की जा सकेगी. इस दौरान किसानों को आधुनिक खेती के बारे में बता कर फसल का रकबा 10 गुना तक बढ़ाए जाने पर ज़ोर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ में प्याज भंडारण केंद्र के लिए 100 वर्ग मीटर जगह की आवश्यकता होगी जिस पर आने वाले खर्च का 50% या अधिकतम 87,500 अनुदान सरकार देगी. फिलहाल जनपद हापुड़ में प्याज का उत्पादन बेहद कम है. सीजन में भले ही आसानी से कम दामों पर प्याज उपलब्ध हो जाती है लेकिन इसके दाम 100 रुपए प्रति किलो तक उठ जाते हैं. जिले में फिलहाल भंडारण ग्रह नहीं है जिसके लिए 90 केंद्र बनाए जाएंगे.