कोरोना मुक्त होने की दिशा में बढ़ रहा जनपद हापुड़
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घटते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता से जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 16 रह गई है. हापुड़ जल्दी कोरोना मुक्त की दिशा में बढ़ता जा रहा है. बता दें कि जनपद हापुड़ में गुरुवार को कोरोना के चार मामले सामने आए जबकि 11 संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए. जिले में गुरुवार को 1009 लोगों की कोरोना जांच की गई जिनमें से चार पॉजिटिव पाए गए. सभी मरीजों का उपचार शुरू हो गया है.