हरियाणा से शराब
लेकर आया, पकड़ा गया
हापुड़, सीमन : धौलाना क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक बी.के. सिंह
ने हरियाणा से तस्करी कर लाई गई 11 बोतल अंग्रेजी बरामद की है। पुलिस ने कार जब्त
कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार
गांव पिपलैड़ा बैरियर पर आबकारी व पुलिस दल वाहनों की चैकिंग कर रहा था कि एक कार
को जांच के लिए रोक लिया। पुलिस ने कार से 11 बोतल हरियाणा मार्का की अंग्रेजी
शराब बरामद की है। पुलिस ने रोहतक के गांव बनियानी के हरीश कुमार को गिरफ्तार कर
लिया।