बाइक चोरी थम नहीं रही

 

बाइक चोरी थम नहीं रही

हापुड़, सीमन  : जनपद हापुड़ की पुलिस बाइक चोर गिरोह के सफाए का दावा करती है, परंतु बाइक चोरी की मिल रही खबरें पुलिस दावे को खोखला साबित कर रही है।

हापुड़ के संजय विहार कालोनी से एक बाइक चोरी चली गई। अजयवीर सिंह चौधरी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बदमाश उसकी बाइक स्पलैंडर प्लस चोरी चली गई है।

कोतवाली पिलखुवा के गांव शाहपुर फगौता के संदीप कुमार की बाइक अर्वासीन इंटर नैशनल स्कूल के पास से चोरी चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।