हापुड़ के शादाब को मेरठ में भीड़ ने धुना
हापुड़, सीमन : हापुड़ निवासी शादाब को मेरठ में पुलिस ने गिरफ्तार किया है और मेरठ पुलिस ने लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है. दरअसल मामला रविवार का है जब मेरठ में वैशाली बस अड्डे के सामने हापुड़ निवासी शादाब ने अपने साथी दिलकेश के साथ मिलकर सिसौली निवासी आकाश तोमर से एक मोबाइल और चार हजार रुपए लूट लिए. आकाश के शोर मचाने पर भीड़ ने शादाब को पकड़ लिया. हालांकि दिलकेश फरार होने में कामयाब रहा.
पकड़े गए आरोपी शादाब को पकड़कर भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई की और पुलिस को सौंपा. पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. आरोपी से चार हजार रुपए बरामद किए जा चुके हैं जबकि दिलकेश मोबाइल लूटकर फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है.