सुरक्षा बलों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। इस दौरान जनपद में चुनाव सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से अन्य राज्यों से आए पुलिस बल, बीएसएफ, सीआरपीएफ समेत अन्य अर्द्धसैनिक बलों को शुक्रवार को प्रश्स्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसके बाद सुरक्षा बल अपनी-अपनी मंजिल की ओर रवाना हो गए।
हापुड़ क्षेत्राधिकारी एसएन वैभव पांडेय, गढ़ सीओ पवन कुमार तथा धौलाना क्षेत्राधिकारी डां. तेजवीर सिंह व अन्य अधिकारियों ने अन्य राज्यों से आए पुलिस बल और अर्द्धसैनिक बलों को चुनाव में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रश्स्ति पत्र देकर सम्मानित किया।