गढ़ हादसा: एक्सीडेंट से जुड़ी खतरनाक तस्वीरें आई सामने
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के गढ़ में गुरुवार की रात कैंटर और बस की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। एक बस में सवार महिला तथा और कैंटर चालक ने दम तोड़ दिया। इस दौरान करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए जिनमें से एक ही परिवार के छह लोग भी शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा बेहद भयंकर था। जिसने भी यह मौत का मंजर देखा उसकी रुह कांप गई। चीख-पुकार सुनर रोंगटे खड़े हो गए। तस्वीरों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना जबरदस्त रहा होगा।
घायलों की सूची:
1. फातमा पत्नी जमीर खाँन निवासी जोशी कालोनी दिल्ली
2. जमीर खाँन पुत्र इंतिजाम अलीखाँन निवासी जोशी कालोनी दिल्ली
3. जुबेर अलीखाँन पुत्र इंतिजाम अलीखाँन निवासी दातागंज बंदायू
4. आशीष पुत्र ओमप्रकाश निवासी गोला लखीमपुर
5. मौ. अनवर पुत्र अबरार अहमद निवासी शाहंजहापुर
6. रेखा पत्नी मुकेश निवासी दिल्ली
7. नीलू पुत्र श्रीपाल निवासी दिल्ली
8. रेखा पत्नी रुपचन्द निवासी सीतापुर (सिधौली)
9. रामजीवन पुत्र प्यारेलाल निवासी सीतापुर (पेडंरा)
10. शिवानी पुत्री रामजीवन निवासी सीतापुर (पेडंरा)
11. लक्ष्मी पुत्री रामजीवन निवासी सीतापुर (पेडंरा)
12. कोमल पुत्री रामजीवन निवासी सीतापुर (पेडंरा)
13. पिंकी पत्नी रामजीवन निवासी सीतापुर (पेडंरा)
14. विश्वनाथ पुत्र प्यारेलाल निवासी सीतापुर (पेडंरा)
15. यकीन पुत्र गुलमोहम्मद निवासी शांहजहापुर
16. दिसाना पत्नी सलमान निवासी शांहजहापुर
17. निशा पुत्री मीनूद्दीन निवासी शांहजहापुर
18. मखानों पत्नी मिश्रीलाल निवासी हरदोई
19. सुशीला पत्नी अबधेश निवासी सीतापुर (सिधौली)