ब्रिटिश नागरिक ने कमला स्कूल का दौरा किया
हापुड़, सीमन : ब्रिटेन नागरिक व न्यूजीलैंड की फार्मलैंड्स कम्पनी के निदेशक रिचर्ड टोड ने शुक्रवार को हापुड़ के शिक्षण संस्थान श्रीमती कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल का दौरा किया। स्कूल में स्वच्छता, अनुशासन व बालिका शिक्षा से रिचर्ड टोड अत्यधिक प्रभावित हुए। बता दें कि फार्मलैंड्स कम्पनी सामाजिक सेवाओं में सहयोग देने के लिए जानी जाती है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में हापुड़ के शिक्षण संस्थान के साथ कार्य करने की इच्छा जताई है। कम्पनी के निदेशक रिचर्ड टोड का विद्यालय की प्राचार्या पारूल शर्मा व हिमानी अग्रवाल ने स्वागत किया।