तमंचे सहित एक ग्रामीण को दबोचा

 

तमंचे सहित एक ग्रामीण को दबोचा

हापुड़, सीमन : थाना बाबूगढ़ के गांव होशियारपुरगढ़ी से पुलिस ने एक ग्रामीण को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि पुलिस होशियारपुरगढ़ी में गश्त कर रही थी कि पुलिस ने एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए रोक लिया। संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक तमंचा बरामद हुआ है। आरोपी की पहचान होशियारपुर गढ़ी के बंटी के रुप में कि गई है।