हापुड़, सीमन : पिलखुवा पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. 15 फरवरी को किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने पिलखुवा के पबला रोड पर स्थित रमपुरा मोहल्ले में मोबाइल टावर पर धरना दिया था। धरने के दौरान टावर तक डीजल नहीं पहुंच सका था. जनरेटर बंद हो जाने से करीब 2 घंटे तक पिलखुवा की टावर मोबाइल सेवा ठप हो गई थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान नेताओं को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया था. किसान नेताओं ने समाधान नहीं होने पर 18 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कंपनी से जुड़े सभी टावरों पर अनिश्चितकालीन धरना देने और टावर सेवाएं बंद करने की चेतावनी भी दी थी। वही पुलिस ने धरने के मामले में तीन नामजद सहित 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पिलखुवा सीओ डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि धरने के मामले में तीन नामजद सहित 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है
मोबाइल टावर पर धरना देने वाले किसानों पर मुकदमा