दहेज हत्यारोपी जेल भेजे

 

दहेज हत्यारोपी जेल भेजे

हापुड़, सीमन : हापुड़ पुलिस ने दहेज के लिए बहू को फांसी लगा कर मार डालने के आरोप में विवाहिता के पति सहित चार ससुरालियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि गांव श्यामनगर में गत दिनों एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। इस सिलसिले में विवाहिता मुस्कान के पिता ने मुस्कान के पति, सास, ससुर, देवर आदि को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुस्कान के पति सन्नी, सास सुमन, ससुर राजू बंजारा व देवर सुमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।