दम्पत्ति को कमरे
में बंद करके मारा
हापुड़, सीमन : थाना पिलखुवा के गांव शाहपुर फगौता में दबंगों
ने एक दम्पत्ति को कमरे में बंद करके बुरी तरह मारपीट की।
किरणपाल ने पुलिस
में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके भाई तेजपाल ने दो अन्य के साथ मिलकर उसे व उसकी
पत्नी को कमरे में बंद कर दिया औऱ मारपीट की। आरोपियों ने उसके जान से मारने की
धमकी दी है। पुलिस जांच में जुटी है।