बकरी
चोरी कर भाग रहे बदमाश को दबोचा
हापुड़, सीमन : थाना सिम्भावली के गांव खगोई में ग्रामीणों ने एक घर से बकरा व बकरी
चोरी कर भाग रहे बदमाशों में से एक बदमाश को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया जबकि उसका
साथी फरार हो गया। गांव खगोई के मौहम्मद अली ने पुलिस को बताया कि गुरूवार की
तड़के अधेंरे में दो बदमाश उसके घर आ धमके और घर से एक बकरा व एक बकरी चोरी कर ले
जाने लगे। आहट सुनकर ग्रामीणों ने पीछा कर एक बदमाश को पकड़ लिया। पकड़ गया आरोपी
थाना मसूरी के डासना का सलमान है, जबकि
फरार आरोपी गांव वैट का सोमीन है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
बता दें कि गोश्त के धंधेबाजों के कारण ही जनपद हापुड़ में भैंस, बकरे व बकरी आदि की चोरी की वारदातें
बढ़ रही हैं। नागरिकों का कहना है कि गोश्त विक्रेताओं के लिए यह हिसाब अनिवार्य
किया जाए कि उन्होंने प्रतिदिन कितना गोश्त कहां से खरीदा है और कितना बेचा है।