टावर बंद होने से दूर संचार सेवा बाधित

 

टावर बंद होने से दूर संचार सेवा बाधित

हापुड़, सीमन  : पिलखुवा के रमपुरा मौहल्ला में कुछ दबंगों ने जियो कस्टमर केयर के कंट्रौल टावर को बंद करा दिया जिससे दूर संचार सेवा बाधित हो गई। कम्पनी के स्टेट मैनेजर तेजवीर ने दबंगों के विरूध्द रिपोर्ट दर्ज कराई है।