पुलिस ने व्यवस्थाओं को परखा
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों और शराब के ठेकों पर पुलिस ने जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया. बुधवार की रात पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग की और सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा. विभिन्न थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में शराब के ठेकों पर चेकिंग की और नियमों का पालन ना करने पर मौके पर मौजूद कर्मचारियों को फटकारा. साथ ही रजिस्टर भी चेक किया. इसके साथ ही थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त की, बैरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग की, संदिग्धों से पूछताछ की. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने कई वाहनों के चालान किए. चालकों को लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी.