हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपी की पैरवी भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय परशुराम परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला करेंगे. सुनील भराला ने मंगलवार को दुरयाई गांव में ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपी के परिजन से मुलाकात भी की और आश्वासन दिया कि परिषद मामले की पैरवी करेगा. इस दौरान उन्होंने आरोपी के पिता विनोद शर्मा, माता कुसुम देवी, भाई शिवम शर्मा और बहन नीलम से मुलाकात की और मदद का आश्वासन दिया.
ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपी की पैरवी करेंगे सुनील भराला