हरियाणा के दहेज लोभी फरार

 

हरियाणा के दहेज लोभी फरार

हापुड़, सीमन  : थाना बाबूगढ़ के गांव मतनौरा की एक बेटी को उसके ससुरालियों ने भारी दहेज न मिलने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। बेटी ने मायके में शरण ली है और आरोपी दहेज लालचियों के विरुद्ध थाना बाबूगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस के अनुसार गांव मतनौरा की एक बेटी का विवाह थाना झज्जर के गांव इस्मेलपुर निवासी दीपक कुमार के साथ हुआ था। आरोप है कि विवाहिता के ससुरालिए दहेज को लेकर उसके साथ मारपीट करते थे। पुलिस ने आरोपी पति दीपक, सास निर्मला, बिशन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।