किसानों ने मांगा गन्ने का पेमेंट
हापुड़, सीमन:भारतीय किसान यूनियन भानू हापुड़ के ज़िलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में मंगलवार को कलैक्ट्रेट हापुड़ में सिम्भावली व बृजनाथपुर शुगर मिल पर किसानों का 500/- करोड़ से अधिक गन्ना पेमेंट व गन्ना पर्चियों की समस्याओं के लेकर धरना दिया जिसमें भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि ज़िले की दोनों मिलों ने अभी तक पिछले वर्ष का भी पेमेंट नहीं किया है जबकि इस वर्ष का भी काफ़ी पेमेंट मिल पर हो गया है जबकि सरकार कह रही है कि हम 14 दिन में मिल से पेमेंट करवा रहे हैं जो बिलकुल निराधार है।किसानों ने अपना गन्ना सरकार को दिया है मिल को नहीं। ज़िले के ज़िलाधिकारी हमें हमारे गन्ने का पेमेंट करे। मिल के कर्मचारी मिल मालिक को भी गुमराह करते हैं मिल मालिक कभी कभी सिम्भावली आती हैं ।मिल के अधिकारी उनको किसानों से मिलने ही नहीं देते
भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र प्रधान ने कहा की बिजली का थोड़ा सा बिल रूकते ही किसान का कनेक्शन काट दिया जाता है किसानों की आर सी काट दी जाती है तो हमारे पेमेंट को सरकार क्यों नहीं करती हमें मय ब्याज के पैसा दे जब तक हमारा पैसा नहीं मिलेगा किसान घर नहीं जायेगा फिर ज़िलाधिकारी खुद धरने पर किसानों के बीच पहुँचे और किसानों को पेमेंट कराने का आश्वासन दिया और पर्ची भी जल्द दिलायी जायेगी। प्रवेश हूण ने धरने का संचालन किया उसके बाद ज़िलाध्यक्ष पवन हूण ने धरने को समाप्त किया ।
मोनिका तेवतिया लेखपाल तोमर राधेलाल तयागी रवि भाटी राजबीर भाटी सुधीर त्यागी सुधाकर त्यागी शशि त्यागी जितेनदर नागर डा० दयापरकाश सुनिल सिसोदिया सुनिल तोमर बिजेनदर कसाना आदि सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।