ऑटो और कार की आमने-सामने की भिड़ंत में छह घायल

 

हापुड़, सीमन  : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव में मुदाफरा के पास शुक्रवार को एक कार और ऑटो की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और ऑटो में सवार छह लोग घायल हो गए. मौके पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने घायलों को बाहर निकाला. कार में सवार सभी लोग भागने में कामयाब रहे.

आपको बता दें कि मेरठ के किठौर निवासी गौरी शंकर शर्मा शुक्रवार को अपनी पत्नी अनीता, बेटे हर्ष बेटी, बेटी कोकिला और लक्ष्मी के साथ दिल्ली जा रहे थे. इसके लिए उन्होंने कठोर निवासी कमर का ऑटो किराए पर लिया था.

हापुड़ की ओर आते समय जैसे ही थ्री व्हीलर बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुदाफरा के पास पहुंचा तो सामने से आ रही कार से ऑटो की जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे थ्री व्हीलर पलट गया और उसमें सवार सभी सवारियां घायल हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को साइड कराया. इस दौरान ऑटो और कार क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि कार में सवार सभी लोग भागने में कामयाब रहे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.