पटरी वाले मर्यादा में रह कर करेंगे व्यापार

 

पटरी वाले मर्यादा में रह कर करेंगे व्यापार

हापुड़, सीमन  : हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की पहल पर गोल मार्किट हापुड़ के रेहड़ी व पटरी व्यापारी अब हद में रह कर व्यापार कर सकेंगे। प्रतिनिधिमंडल ने हापुड़ पुलिस से भेंट करके रेहड़ी व पटरी वालों को व्यापार करने को अनुमति देने की मांग की थी।

गोल मार्किट में प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष बिजेंद्र पंसारी, महामंत्री अमन गुप्ता, अशोक बबली को व्यापारी अशोक कुमार अनुज, मनोहर लाल अरोड़ा, सुशील कुमार पान वाले, सचिन वर्मा आदि ने माला पहना कर स्वागत किया।

बता दें कि गोल मार्किट व्यापार संघ हापुड़ ने पुलिस अफसरों से भेंट कर मार्किट से अतिक्रमण हटाने की मांग की थी और ठेले, खोमचे तथा ठीए लगाने वालों से वसूली करने वाले लोगों को चिन्हित कर एक सूची सौंपी थी। सी.ओ हापुड़ एस.एन. वैभव पांडे, नगर पालिका ई.ओ ने अतिक्रमण हटवा कर यातायात को सामान्य करा दिया था।

हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की पहल पर पुलिस व प्रशासन ने मर्यादा में रह कर पटरी वालों को व्यापार करने की मौखिक सहमति दी है औऱ साथ ही चेतावनी दी है कि यदि सड़क पर ठेले, खोमचे व ठिए लगवाकर अवैध वसूली की गई और अतिक्रमण को बढ़ावा दिया गया तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष बिजेंद्र पंसारी व महामंत्री अमन गुप्ता ने कहा है कि व्यापारी एकजुट है और व्यापारी का शोषण व उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। गोल मार्किट में व्यापारियों ने व्यापारी नेताओं का स्वागत कर कारोबार की अनुमति मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है।