बाइक चोरी बढ़ने से
नागरिकों में रोष
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों से बढ़
रही बाइक चोरी की घटनाओं से नागरिकों में रोष व्याप्त है।
थाना बाबूगढ़ के गांव
रसूलपुर निवासी सचिन कुमार बाइक से बाबूगढ़ छावनी गया था कि मौका लगते ही बदमाश
सचिन की बाइक चोरी कर ले गए। इससे पूर्व
भी फरवरी माह में जनपद हापुड़ के विभिन्न इलाकों से आधा दर्जन से अधिक बाइकें चोरी
जा चुकी है। जनपद में बढ़ती हुई बाइक चोरी की घटनाओं से नागरिकों में रोष व्याप्त
है।