दहेज की शिकार हुई दो सगी बहनें

 

दहेज की शिकार हुई दो सगी बहनें

हापुड़, सीमन  : एक बाप की दो बेटियां दहेज लालचियों के उत्पीड़न व मारपीट के कारण अपने पिता के घर आ गई। यह मामला थाना गढ़मुक्तेश्वर के मौहल्ला आदर्श नगर का है।

पुलिस ने बताया कि आदर्श नगर के कल्लू की दो बेटियों की शादी जनपद बुलंदशहर के गांव औरंगाबाद के दो सगे भाइयों के साथ हुई थी और इस शादी में गढ़ के ही वाहिद व फरमान बिचौलिए थे।

दोनों सगी बहनों के पति व ससुरालिए तथा बिचौलिए दहेज को आए दिन मारपीट व उत्पीड़न करने पर उतर आए। आखिर कल्लू ने सात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी फरार है।