जनपद के एक गांव में मनरेगा के तहत बरती गई अनियमितता, एफआईआर दर्ज
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में मनरेगा कार्यों में फर्जीवाड़ा सामने आया है जहां सरकारी पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. लोकपाल की जांच में एफआईआर और रिकवरी के आदेश दिए गए हैं. फर्जीवाड़े का यह मामला जनपद हापुड़ के ब्लॉक धौलाना के गांव सोलाना में सामने आया है.
बता दें कि आर्थिक रूप से कमजोर बेरोजगारों को सशक्त करने और उनके कल्याण के लिए सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना यानी मनरेगा की शुरुआत की थी जिसमें कई फर्जीवाड़े किए गए और मोटी रकम ऐंठी गई. मनरेगा लोकपाल मेरठ मंडल अंशु त्यागी ने बताया कि प्रधान, सचिव, अकाउंटेंट, खंड विकास अधिकारी आदि के खिलाफ जांच में गड़बड़ी मिल रही है.
जनपद हापुड़ के गांव सोलाना में भी अनियमितताएं मिली है जिसके चलते एफआईआर और रिकवरी के आदेश दिए गए हैं. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.