घर में घुसकर मारपीट
व फायर
हापुड़, सीमन : थाना बहादुरगढ़ के गांव भदस्याना में दबंगों ने
एक घर पर हमला कर तोड़फोड़ की और मारपीट कर, फायर करते हुए भाग खड़े हुए। दबंग
हाथो में लाठी-डंडे व तमंचे लिए थे।
पुलिस ने बताया कि गांव
भदस्याना के मनोज कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गांव के ही 5 लोगों
ने उसके घर पर हमला कर दिया। हमलावर लाठी-डंडे व तमंचे से लैस थे। आरोपियों ने घर
में घुसते ही तोड़फोड़ की और उसके साथ मारपीट की। हमलावरों ने जान लेने के
उद्देश्य से तमंचे से फायर किया। पुलिस ने हमलावरों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया
है।