जान जोखिम में डाल बंद फाटक से निकलते लोग
हापुड़, सीमन : लोगों के दिमाग में जल्दबाजी इतनी है कि उन्हें अपनी जान की फिक्र भी नहीं है। कुछ ऐसा ही नजारा दिखा हापुड़ की स्वर्गाश्रम रोड पर स्थित दोयमी फाटक पर जहां लोग बंद फाटक के दौरान भी जान जोखिम में डालते हुए नजर आए। फाटक बंद है और ट्रेन कभी भी आ सकती है लेकिन यह लोग जरा भी इंतजार नहीं कर सकते और फाटक के नीचे से निकल कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।