सफाई ठेकेदार को दस करोड़ का भुगतान

 

सफाई ठेकेदार को दस करोड़ का भुगतान

हापुड़, सीमन  : चालू वित्त वर्ष समाप्ति की ओर है। वित्तीय वर्ष-2021-22 के लिए नगर पालिका परिषद हापुड़ ने सफाई व्यवस्था, झाडू लगाना, कूड़ा उठाने एवं व्यवसायिक इलाकों में रात में सफाई कार्य करने का ठेका मै. साहुल बौथ आउट सोर्सिंग ठेकेदार कि दिया गया। इस कार्य के बदले परिषद ठेकेदार को 32 लाख रुपए प्रति माह का भुगतान कर रहा है।

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार संविदा सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति, सफाई व अन्य कार्यों के लिए परिषद चालू वित्तीय वर्ष में ठेकेदार को करीब दस करोड़ रुपए का भुगतान कर चुकी है। यह तो एक वित्तीय वर्ष का भुगतान है।

बता दें कि सफाई व्यवस्था के लिए वाहन, संसाधन, वाहन मरम्मत, डीजल आदि नगर पालिका हापुड़ ठेकेदार को उपलब्ध करा रही है। नगर उपभोक्ता संघ, हापुड़ के प्रवक्ता लौकेश सिंघल ने ठेकेदार द्वारा लिए भुगतान का विवरण आयकर विभाग को भेजकर जांच की मांग की है और आयकर चोरी का आरोप लगाया है।