बकाया भुगतान के लिए शुगर मिलों को नोटिस जारी
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ की सिंभावली शुगर मिल और बृजनाथपुर शुगर मिल पर किसानों का दोनों सत्रों का लगभग 431 करोड रुपए बकाया है हालांकि बृजनाथपुर शुगर मिल किसानों को पिछले सत्र के बकाए का भुगतान कर चुकी है इस सत्र का करीब 100 करोड़ रुपए से अधिक बकाया है शुगर मिलों पर बकाया के लिए भारतीय किसान यूनियन लगातार प्रदर्शन कर रहा है इसके लिए उसने अनिश्चितकालीन धरने का आह्वान किया है वहीं जिला गन्ना अधिकारी ने भी बकाया भुगतान न करने पर दोनों चीनी मिलों को नोटिस जारी किए हैं जिसमें किसानों को जल्द से जल्द बकाए का भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी गई है
बता दें कि बृजनाथपुर शुगर मिल पर पेराई सत्र 2022-23 का 125 करोड़ रुपए बकाया है. सिंभावली शुगर मिल पर किसानों का 2021-22 का 281 करोड रुपए और 2020-21 का 25 करोड़ रुपए बकाया है.