मेडिकल स्टोर संचालक नीरज ने की पत्नी की हत्या

 

मेडिकल स्टोर संचालक नीरज ने की पत्नी की हत्या

हापुड़, सीमन  :  हापुड़ के एक मोहल्ला निवासी और मेडिकल स्टोर संचालक नीरज ने बुलंदशहर के गुलावठी में अपनी पत्नी की सर्जिकल ब्लेड से गला रेत कर हत्या कर दी। बुलंदशहर पुलिस ने आरोपी नीरज को गिरफ्तार कर लिया है और सर्जिकल ब्लेड बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें बुलंदशहर के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुशीला विहार निवासी 30 वर्षीय पूनम रानी की शादी चार साल पहले हापुड़ के नीरज के साथ हुई थी। पूनम की यह दूसरी शादी थी। दोनों की एक अस्पताल में मुलाकात हुई जिसके बाद दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। शादी के करीब एक वर्ष बाद दोनों में मनमुटाव हो गया जिसकी वजह से पत्नी अपने पति से अलग बुलंदशहर के सुशीला विहार में एक किराए के मकान में रह रही थी. शनिवार के दिन पूनम रानी थाना गुलावठी के गांव बराल में अपने क्लीनिक पर मौजूद थी कि इसी दौरान उसके पति नीरज ने सर्जिकल ब्लेड से पूनम के गले पर वार कर दिए और गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग रहे आरोपी कों ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल सर्जिकल ब्लेड भी बरामद कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।