ओवैसी प्रकरण: आरोपियों की रिमांड पूरी, मोबाइल बरामद
हापुड़, सीमन : एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर पिलखुवा में जानलेवा हमला करने वाले दोनों आरोपी सचिन और शुभम की पुलिस रिमांड पूरी हो चुकी है. इस दौरान उन्होंने कई अहम खुलासे किए. पुलिस ने आरोपियों का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. मोबाइल से कई अहम रिकॉर्डिंग और व्हाट्सएप मैसेज पुलिस के हाथ लगे हैं.
सूत्रों द्वारा यह भी जानकारी मिली है कि 21 सितंबर 2021 को सचिन ओवैसी पर हमला करने के उद्देश्य से संभल पहुंच गया था लेकिन कड़ी सुरक्षा देखकर उसने सांसद पर हमला नहीं किया बल्कि किसी को शक ना हो इसके चलते सचिन ने ओवैसी के साथ सेल्फी ली. पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि साल 2018 से ही आरोपी ओवैसी पर हमला करने की फिराक में थे. रविवार की सुबह दस बजे पुलिस ने दोनों हमलावरों को 24 घंटे की रिमांड पर लिया था. रिमांड की अवधि पूरी होने पर पुलिस ने हमलावरों को वापस जेल पहुंचा दिया है.