युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

 

युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

हापुड़, सीमन  : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के दोयमी फाटक पर एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है.

बता दें कि आत्महत्या करने वाले का नाम शक्तिनगर निवासी 20 वर्षीय अभिषेक पुत्र जगत सिंह है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक के पिता ने उसे डांट दिया जिससे गुस्सा होकर उसने आत्महत्या करने का फैसला लिया. इसके लिए वह दोयमी फाटक पर पहुंचा और आत्महत्या करने की कोशिश की जिसमें अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया है.