जनपद की बेटी रश्मि ने प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण की यूजीसी नेट की परीक्षा
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ की बेटी रश्मि रानी ने यूजीसी नेट की परीक्षा प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण कर ली. इससे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है. बता दें कि रश्मि मेधावी छात्रों में से हैं जिन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में भी टॉप किया था.
रश्मि रानी जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव भरना में रहती हैं जोकि लोकेंद्र सिंह की बेटी हैं. रश्मि ने बताया कि उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की और जैसे ही परीक्षाओं के परिणाम घोषित हुए तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. रश्मि के प्रथम प्रयास से ही यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने से परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.