घायल बंदर को टीआई ने अस्पताल में भर्ती कराया
हापुड़, सीमन : हापुड़ पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है जहां टीआई मनु चौधरी ने एक घायल बंदर को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है। दरअसल हापुड़ पुलिस को ट्वीटर के जरिए सूचना मिली कि निजामपुर में स्थित राजकीय आई.ए.एस/पी.सी.एस कोचिंग केंद्र में एक बन्दर घायलावस्था में घूम रहा है। ट्वीट मिलने के बाद हापुड़ पुलिस की सोशल मीडिया एक्टिव हो गई और मामले में संज्ञान लिया जिसके बाद यातायात प्रभारी मनु चौधरी मौके पर पहुंची और घायल बंद को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया जहां बन्दर उपचाराधीन है।