श्री शिक्षा प्रसार समिति चुनाव में विजय गोयल व अशोक बीमा आमने-सामने

 

श्री शिक्षा प्रसार समिति चुनाव में विजय गोयल व अशोक बीमा आमने-सामने

हापुड़, सीमन  : हापुड़ के एस.एस.वी डिग्री कालेज व इंटर कालेज का संचालन करने वाली शैक्षिक संस्था श्री शिक्षा प्रसार समिति हापुड़ के चुनाव का बिगुल बज चुका है और चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग लंगोट कस कर चुनाव के अखाड़े में आ कूदे है और मतदाताओं से सम्पर्क साधना शुरु कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गुट ने तो चुनाव कार्यालय हेतु रेलवे रोड की तुलाराम धर्मशाला बुक भी करा ली है। एक गुट का नेतृत्व समिति के वर्तमान अध्यक्ष विजय गोयल करेंगे और वह स्वयं अध्यक्ष पर चुनाव लडेंगे। सचिव पद पर अमित जोनी व प्रबंधक पद आनंद प्रकाश बूरा वाले चुनाव मैदान में होंगे। समिति के अन्य पदों पर नामों को अंतिम रुप दिया जा रहा है।

दूसरे गुट से अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार बीमा वाले तथा सचिव पद पर वर्तमान सचिव सुरेंश चंद्र सम्पादक और उप सचिव पद पर अजय कुमार अग्रवाल मुर्गीदाना वाले तथा प्रबंधक पद पर सुधीर अग्रवाल चोटी प्रत्याशी होंगे। अन्य पदाधिकारियों व समिति के सदस्यों को अंतिम रुप दिया जा रहा है।

बता दें कि समिति के लिए 27 मार्च को मतदान तथा नामांकन आठ मार्च से होगा और 1120 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।