बंदरों ने 77 वर्षीय महिला पर किया हमला, घायल
हापुड़, सीमन : हापुड़ के मौहल्ला सोनपुर सोटावली में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बंदरों ने अब एक 77 वर्षीय महिला पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गई। चिकित्सक का कहना है कि घाव काफी गहरा है जिसमें तीन से चार टाके लगाए जाएंगे. मामला रविवार की सुबह का है जब सोनपुर सोटावली निवासी तेजपाल सिंह की पत्नी रामवती देवी छत पर धूप सेक रही थी। इसी दौरान बंदरों का झुंड छत पर पहुंच गया। रामवती कुछ पाती उससे पहले ही उनपर बंदरों ने हमला कर दिया। इस दौरान एक बंदर ने उन्हें काट लिया जिससे वह घायल हो गई। किसी तरह घायल बुजुर्ग महिला ने अपनी जान बचाई और नीचे उतर आई। फिलहाल वृद्धा का इलाज शुरु हो चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदर किसी को भी काट लेते हैं जिससे लोग छत पर जाने से कतरा रहे हैं।