पिलखुवा गोलीबारी में 6 नामजद
हापुड़, सीमन : पिलखुवा कोतवाली के अंतर्गत गुरुवार की देर रात
गोलाबारी की हुई दो घटनाओं के सिलसिले में पुलिस ने दो मुकद्दमे दर्ज किए हैं,
जिनमें एक मुकद्दमा हत्या का है, जबकि दूसरा हत्या के प्रयास का है।
मौहल्ला रमपुरा मे
पुरानी रंजिश को लेकर 28 वर्षीय अरुण कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मृतक
के पिता विनोद ने मौहल्ले के ही रवि, सूरज, पिंटू व काले को पुलिस रिपोर्ट में
नामजद किया है।