गजरौला
पुलिस ने हापुड़ के स्क्रैप व्यापारी से बरामद किए 53 लाख रुपए
हापुड़, सीमन : अमरोहा पुलिस ने बुधवार की रात 12 बजे हापुड़ नंबर की एक गाड़ी से 53
लाख 40 हजार रुपए बरामद किए हैं. इतनी बड़ी रकम का हिसाब न देने पर पुलिस ने
कोषागार में रकम को जमा करा दिया और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस कार में
सवार तीन युवकों से पूछताछ कर रही है.
आपको
बता दें कि गजरौला पुलिस दिल्ली मुरादाबाद हाईवे पर चेकिंग कर रही थी. उसने हापुड़
नंबर एक गाड़ी को रुकने का इशारा किया जिसमें से 53 लाख 40 हजार 600 रुपए की नकदी
बरामद हुई. जब गाड़ी में सवार तीनों लोगों से पुलिस ने हिसाब मांगा तो वह कुछ बता
नहीं सके. इसके बाद पुलिस ने पैसों को कोषागार में जमा करा दिया.
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा
गया युवक स्क्रैप व्यापारी है जो कि रुद्रपुर जा रहा था यह नकदी दो बेगू से बरामद
हुई हैं. पुलिस पिलखुवा के मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी इरशाद, आसिफ तथा मेरठ निवासी इमरान से पूछताछ
कर रही है.