उत्साह के साथ हो रहा मतदान, जिले में मतदान 50% के पार

 उत्साह के साथ हो रहा मतदान, जिले में मतदान 50% के पार

हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में मतदाता काफी उत्साह के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। दोपहर तीन बजे तक जिले में 51.63% प्रतिशत मतदान हुआ। यदि हापुड़ विधानसभा की बात करें तो दोपहर तीन बजे तक 52% मतदान, धौलाना विधानसभा सीट पर 51% मतदान तथा गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट पर 52% मतदान हुआ।

इस दौरान भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के नगर महामंत्री रवि वर्मा ने भी मतदान किया और मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में वोट करने की अपील की। रवि वर्मा ने कहा कि सभी घरों से निकलें और लोकतंत्र के महापर्व में वोट देकर इसके साक्षी बनें। बता दें कि दोपहर तीन बजे तक 51.63% प्रतिशत मतदान हुआ है। 

इससे पहले दोपहर एक बजे तक धौलाना विधानसभा सीट पर 43.02%, हापुड़ विधानसभा सीट पर 37.9% तथा गढ़ विधानसभा सीट पर 38.8% मतदान हुआ था। जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभा सीटों पर कुल 35 प्रत्याशी मैदान में है जिनके भविष्य का फैसला 11 लाख 26 हजार 684 मतदाता करेंगे। कई दिग्गजों की साख दाव पर है। प्रत्याशियों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी। जिले में कुल 493 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग चल रही है।



Popular posts
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image