1010 में से मिले सिर्फ तीन संक्रमित
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में सोमवार को 1010 संदिग्धों की कोरोना जांच हुई जिनमें से तीन ही मरीज रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए. स्वास्थ्य विभाग ने तीनों मरीजों का उपचार शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि सोमवार के दिन 13 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ हुए जिससे एक्टिव केसों की संख्या 48 से घटकर 38 रह गई.
कोरोना के मामले लगातार घटते जा रहे हैं. कोरोनारोधी टीकाकरण की इसमें बेहद अहम भूमिका मानी जा रही है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने एक हजार से ज्यादा संदिग्धों की कोरोना जांच की जिनमें से कुल तीन कोरोना संक्रमित पाए गए जिनकी रिपोर्ट आरटीपीसीआर द्वारा पॉजिटिव प्राप्त हुई. वहीं राहत भरी खबर एक और है कि जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या लगातार घटती जा रही है. जिले में एक्टिव केसों की संख्या अब 38 रह गई है.