10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं होंगी ऑफलाइन
हापुड़, सीमन: देश में सीबीएसई, आईसीएसई और राज्य बोर्डों की 10वीं 12वीं की परीक्षाएं अब ऑफलाइन मोड से ही होंगी. इन कक्षाओं की ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ याचिकाकर्ता को भविष्य में ऐसी याचिका दाखिल करने पर जुर्माने का सामना करने की चेतावनी भी दी है. दरअसल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को ऑफलाइन आयोजित ना करने की मांग को लेकर एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया.