विद्यालय परिसर में चौकी बनाने की मांग

 

विद्यालय परिसर में चौकी बनाने की मांग

हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव धनोरा में स्थित दिनेश विद्यापीठ स्कूल के परिसर में पुलिस चौकी बनाने की मांग उठी है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने शुक्रवार को विद्यालय का निरीक्षण किया और इस दौरान चुनाव के दौरान फोर्स रुकवाने के लिए व्यवस्थाओं को परखा। विद्यालय के संचालक अभिषेक त्यागी ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष विद्यालय परिसर में ही चौकी बनवाने का प्रस्ताव रखा था। आपको बता दें कि गांव धनोरा से होकर कई गांव का रास्ता गुजरता है। साथ ही छात्र छात्राओं का आवागमन भी लगा रहता है। सुरक्षा के लिहाज से यहां चौकी बनाने की मांग उठी है। दिनेश विद्यापीठ स्कूल परिसर में ही बैंक व अन्य दुकानें हैं। परिसर में ही पुलिस चौकी बनाने की मांग विद्यालय संचालक कर रहे हैं।