हापुड़, सीमन : हापुड़ में यातायात नियमों की धज्जियां लगातार उड़ाई जा रही है। आलम यह है कि पुलिस भी नियमों का उल्लंघन करने वालों को देखकर आंखें मीच लेती है। मामला रविवार का है जब एक ई-रिक्शा सड़क पर नियमों की धज्जियां उड़ाती हुई दिखाई दी। इस दौरान खुदकी लंबाई से दोगुनी लंबाई का सामान लादकर रिक्शा मैदान में निकल पड़ा। सबसे बड़ी बात यह है कि यह ई-रिक्शा अतरपुरा चौपला से होता हुआ गुजरा जहां एक पुलिसकर्मी भी मौजूद है लेकिन इसने ई-रिक्शा को रोकने की बजाय आंखे मीच ली। यदि पुलिस ने जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया तो यह चलती फिरती मौत साबित हो सकती है।