समय पूरा होने में कुछ ही घंटे शेष, प्रचार सामग्री हटाने में छूटे पसीने
हापुड़, सीमन : उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा शनिवार हो गई। ऐसे में आदर्श आचार संहिता पूरे प्रदेश में लग गई। हापुड़ में भी पुलिस प्रशासन इस दौरान अलर्ट नजर आया लेकिन जनपद के विभिन्न इलाकों में लगे विभिन्न पार्टियों के होर्डिंग्स प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए हैं। आदर्श आचार संहिता लगने के 24 घंटे के भीतर प्रशासन को क्षेत्र में लगी विभिन्न पार्टियों की प्रचार सामग्री को हटाना होता है लेकिन हापुड़ की नवीन मंडी, गांव ततारपुर, गांव सीतादेई समेत विभिन्न क्षेत्रों में पार्टियों की प्रचार सामग्री हटाने में प्रशासन के पसीने छूट गए हैं। 24 घंटे पूरा होने में कुछ ही समय शेष हैं ऐसे में जगह-जगह किया लगे होर्डिंग्स, पेंट हटाना प्रशासन के लिए आसान काम नहीं हैं।