टूटा
रिकॉर्ड: शनिवार को हापुड़ में मिले 58 कोरोना मरीज
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में शनिवार की सुबह कोरोना के 58 मामले सामने आए जिससे
स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस वर्ष एक दिन में इतनी संख्या में
कोरोना के मरीज मिलने से हड़कंप मचा है। साथ ही इतने कोरोना मरीज मिलने से जिले
में हड़कंप मचा है। जानें शनिवार को कहां-कहां कोरोना मरीज मिले। धौलाना एलएनटी में एक, धौलान के करीमपुर धयपुर
में एक, नंगौला हापुड़ में एक, आदर्श नगर हापुड़ में एक, हापुड़ में पांच, किशनगंज
पिलखुवा में एक, छिद्दापुरी पिलखुवा में दो, रमपुरा पिलखुवा में दो, रजनी विहार
पिलखुवा में एक, मौहम्मद गढ़ी पिलखुवा में एक, न्यू आलोक कालोनी मेरठ रोड हापुड़
में दो, कनिया कल्याणपुर हापुड़ में एक, स्वर्ग आश्रम रोड हापुड़ में एक, कबाड़ी
बाजार हापुड़ में एक, भगवती गंज हापुड़ में एक, न्यू कविनगर हापुड़ में एक, त्यागी
नगर हापुड़ में एक, मौहल्ला खुमुनिया वैट हापुड़ में एक, उपैड़ा में एक, महमूद पुर
हापुड़ में एक, बझीलपुर हापुड़ में एक, सोटावली में एक, रेलवे स्टेशन हापुड़ में
एक, मुरादपुर हापुड़ में एक, तुमरैल हापुड़ में दो, सीएचसी हापुड़ में एक, मधुबन
कालोनी हापुड़ में एक, कृष्णा नगर हापुड़ में एक, लज्जापुरी हापुड़ में एक, असौड़ा
हापुड़ में एक, राजेंद्र नगर रेलवे रोड हापुड़ में एक, कसेरठ बाजार हापुड़ में एक,
धौलाना मेडिकल कालेज में तीन, संजय विहार मेरठ रोड हापुड़ में एक, शांति नगर
हापुड़ में एक, कृष्णा विहार मेरठ रोड हापुड़ में एक, पिलखुवा में एक, हापुड़ में एक हास्टल में पांच, रामनगर हापुड़ में एक,
हरोड़ा मोड सिम्भावली में एक, सिम्भावली में तीन, बक्सर सिम्भावली में एक ।