JEE Advance: जनपद के बेटे नमन ने हासिल की 113 वीं ऑल इंडिया रैंक

 

हापुड़, सीमन : जेईई एडवांस के परिणाम शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे घोषित हुए जिसमें जनपद हापुड़ के बेटे नमन निर्वाण ने जेईई एडवांस में ऑल इंडिया स्तर पर 113 वीं रैंक जबकि मेरठ मंडल में दूसरी रैंक हासिल की है। नमन को बधाई देने वालों का तांता लगा है और परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव ततारपुर के निवासी 18 वर्षीय नमन निर्वाण पुत्र रामबाबू निर्वाण ने बताया कि उसके दादा स्वर्गवासी ओमवीर सिंह का सपना था की वह शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहे जिसके चलते उसने कड़ा परिश्रम कर जेईई एडवांस में ऑल इंडिया स्तर पर 113वीं रैंक हासिल की है। नमन ने बताया कि उसके पिता रामबाबू किसान हैं जिन्होंने नमन को इस मुकाम पर पहुंचने पर बधाई दी है। नमन की माता अर्चना ने मुंह मीठा करा कर नमन को आशीर्वाद दिया। बता दें कि रामबाबू निर्वाण के दो बेटे हैं जिनमें नमन बड़ा है जबकि उसका छोटा भाई 11वीं कक्षा में पढ़ रहा है। नमन ने 10वीं और 12वीं हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित एक विद्यालय से पास की है। नमन ने यह मुकाम हासिल करने के लिए सेल्फ स्टडी के साथ मेरठ से कोचिंग ली। शुक्रवार की सुबह करीब 10:30 बजे परिणाम जारी होने के बाद नमन के परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
नमन ने 360 में से 282 अंक प्राप्त किए हैं। नमन को बधाई देने वालों का तांता लगा है।


 

 

Popular posts
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image