गंदे पानी के भराव से इंतजाम लड़खड़ाए
हापुड, सीमन/अमित (ehapurnews.com) : हापुड़ के पास के कस्बा बाबूगढ़ छावनी से बीबीनगर जाने वाले मार्ग पर गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था न होने से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क पर पानी खड़ा हो जाने से सड़क टूट कर जर्जर हो गई है और आवागमन में खलल पैदा हो रही है। व्यापार भी प्रभावित हुआ है। गंदे पानी में मक्खी-मच्छर पैदा हो रहे हैं जिससे डेंगू व मलेरिया का खतरा लोगों पर मंडरा रहा है।