मां चंडी के जयकारों से गूंजा इलाका
हापुड, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की छोटी मंडी, बड़ी मंडी तथा कसेरठ बाजार का इलाका शनिवार की सुबह मां चंडी के जयकारों से गूंज उठा और श्रद्धालुओं ने मां चंडी पालकी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
मां चंडी भक्त अखिल कुमार, अनुज कुमार, विनीत, महेश टयाला सहित सैकड़ों श्रद्धालु मां चंडी पालकी को लेकर जैसे ही उक्त इलाकों में पहुंचे तो पूरा इलाका जयकारों से गूंज उठा। महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने मां चंडी पालकी का पूजन किया। महंत रवींद्र पोपट ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया।