रेलवे पुलिस ने कबाड़ी को दबोचा

 

रेलवे पुलिस ने कबाड़ी को दबोचा

हापुड, सीमन  :   हापुड़ रेलवे पुलिस ने रेलवे की सम्पत्ति को कोड़ियों के भाव खरीदने वाले तथा चोरों को चोरी के लिए प्रोत्साहित करने वाली कबाड़ी को दबोच लिया। पुलिस ने कबाड़ी के गोदाम से चार नग सीएसटी-9 प्लेट रेलवे की बरामद की है।

आरपीएफ के दरोगा उदय प्रकाश व संजय कुमार ने पुलिस बल के साथ पिलखुवा-धौलाना मार्ग पर एक कबाड़ी की दुकान पर छापा मारा और कबाड़ी गांव सिखैड़ा के उम्मेद अली को दबोच लिया। बता दें कि रेलवे सम्पत्ति  चोरी के आरोप में पुलिस छिद्दपुरी पिलखुवा के राजू को गिरफ्तार कर पहले की जेल भेज चुकी है।