महाराणा प्रताप के चित्र को खराब करने वालों के खिलाफ विरोध
हापुड, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र के गांव कांवी में महाराणा प्रताप के चित्र को असमाजाकि तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ राजपूत व वाल्मीकि समाज ने रोष व्यक्त किया और असमाजिक तत्वों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
बता दें कि इसी साल सात अगस्त को गांव कावी में महाराणा प्रताप का चित्र बनवाया गया था जिसे गुरुवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने खराब कर दिया। शुक्रवार को राजपूत व वाल्मीकि समाज ने गुस्सा जाहिर करते हुए घटना के विरोध में जमकर हंगामा किया और पुलिस से जल्द ही असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की अपील की। गिरफ्तारी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस दौरान निखिल तोमर, रघुनाथपुर से दीपांशु तोमर, भूपेंद्र तोमर आदि मौजूद रहे।